Mamata Banerjee की कसम दिलानी पड़ रही तृणमूल जिला अध्यक्ष को, भाजपा का पलटवार
बंगाल मिरर, कुलटी/आसनसोल, 18 अक्टूबर 2025: पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुलटी में आयोजित टीएमसी के विजया सम्मेलन के दौरान इस क्षेत्र के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करने का आह्वान किया है। कल रात कुलटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी की कसम दिलाई और कहा कि आने वाले कुछ महीनों में टीएमसी के हर नेता और कार्यकर्ता को इतनी मेहनत करनी होगी कि यहां से पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके।



मैं यहां वसूली करने नहीं आया : नरेंद्रनाथ
नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने स्पष्ट किया कि वह पाण्डवेश्वर से यहां अवैध वसूली करने या केवल बात करने के लिए नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां संगठन को मजबूत करने के लिए आए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पार्टी के लिए काम नहीं करेगा, ऐसे किसी भी नेता या कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाण्डवेश्वर से ही इतनी वसूली हो जाती है कि उन्हें कुलटी आने की जरूरत नहीं: जितेंद्र तिवारी
जिला अध्यक्ष के इस बयान पर पाण्डवेश्वर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “आज टीएमसी की ऐसी हालत हो गई है कि इस जिले के पार्टी अध्यक्ष को ममता बनर्जी के नाम की कसम देनी पड़ रही है ताकि पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय हो सके।”नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इस दावे पर कि वह कुलटी में वसूली करने नहीं आते हैं, जितेंद्र तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि “पाण्डवेश्वर से ही उनकी इतनी अवैध वसूली हो जाती है कि उन्हें कुलटी आने की जरूरत नहीं पड़ती।” उन्होंने अंत में तंज कसते हुए कहा कि “जिस पार्टी में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती जैसे नेता हों, उस पार्टी की जो हालत होनी चाहिए, वही आज टीएमसी की हो चुकी है।”