Asansol आर्य संघ काली पूजा एकता की मिसाल, मंत्री ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल हाटन स्थित आर्य सरणी की आर्य संघ की काली पूजा में एकता की एक बेहद ही दिल छूने वाली मिसाल देखने को मिलती है। जहां तीन दशक से काली पूजा में हिन्दू, मुस्लिम, सिख एकता और भाईचारे का मिसाल देखने को मिलता है। इस वर्ष यहां काली पूजा आयोजन का ,33 वां वर्ष है यहां पर आकर्षक पूजा का आयोजन किया गया है आज शाम इसका उद्घाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।



निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, कुलदीप सिंह सलूजा, जगदीश शर्मा, सतीश चंद्रा, मुकेश शर्मा, आर्य संघ क्लब के राकेश शर्मा, मुन्ना शर्मा, लकी अरोड़ा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।
