TMC MINORITY CELL पुन: जिला अध्यक्ष बने मोनू
बंगाल मिरर, आसनसोल : TMC MINORITY CELL जिला अध्यक्ष बने मोनू। तृणमूल द्वारा राजव्यापी अल्पसंख्यक सेल की घोषणा की गई है अल्पसंख्यक सेल के जिला और प्रदेश कमेटियों की घोषणा की गई है ।पश्चिम बर्दवान जिले की कमान फिर से एसएम हसन उर्फ मोनू को दी गई है। कुछ वर्ष पहले ही माकपा से तृणमूल में शामिल होने के कुछ समय बाद ही अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष बने थे। एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य में अगले कुछ महीनो में ही विधानसभा चुनाव होंगे उसके पहले इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



वहीं प्रदेश कमेटी में शिल्पांचल से किसी को जगह नहीं मिली है इससे अल्पसंख्यक नेताओं में निराशा देखने को मिल रही है। मोनू को यह जिम्मेदारी मिलने पर अरबाज हासिम शाहनवाज खान मुजीबुर रहमान जावेद हसन मुकेश झा मोहम्मद कमाल आदि ने बधाई दी।