Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज कुछ लोगों ने रेल पार के जहांगिरी मोहल्ला इलाके में रहने वाले तहसीन नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारों लोगों को यह कहकर चूना लगाया है कि अगर वह उनकी योजना में निवेश करते हैं तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा। वही उसके पिता शासक दल के नेता हैं । लोगों ने बताया कि उनकी बातों में आकर उन्होंने पैसा लगाया कुछ महीनो तक तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिला लेकिन उसके बाद पैसे मिलने बंद हो गए जब वह पैसे मांगने आए तो उन्हें बताया गया की तहसीन हादसे में घायल हो गए हैं और जिन्होंने पैसा लगाया है उनसे अक्टूबर तक का समय मांगा गया इस पर निवेश करने वालों ने उन्हें अक्टूबर तक का समय दिया लेकिन उसके बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो आज उन्होंने उनके घर के सामने हंगामा किया ।



इस बारे में जब हमने बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इन लोगों की बातों में आकर उन्होंने पहले ₹300000 लगाए थे जब उन्होंने देखा कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो उन्होंने और ज्यादा पैसे लगाए ऐसा करते-करते 41 उनके निवेश हो चुके हैं लेकिन अब पैसा मिलना बंद हो गया है जब भी वह पैसे की बात करते हैं तो बहाने बाजी की जाती है उन्होंने कहा कि क्योंकि वह बीएसएफ में काम करते थे इसलिए कई लोगों ने उनको देखकर पैसा लगाया उनका पैसा भी डूब गया है ।
उन्होंने कहा कि इस गोरख धंधे में सात लोग शामिल हैं और यह 450 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वह विधायक से भी मिले हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो मूल राशि है वह वापस मिल जाएगी और अब थाना भी सहयोग कर रहा है वही आसनसोल के बड़तला इलाके की रहने वाली महिला मौटुसी दत्ता ने बताया कि वह बेरोजगार है उन्होंने अपने सोने के गहने गिरवी रखकर पैसे लगाए थे उन्हें कुछ महीनो तक तो अच्छा रिटर्न मिला लेकिन फिर पैसा मिलना बंद हो गया अब जब वह पैसे मांगने जा रही हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की की जा रही है उन्होंने बताया कि इस मामले में आसनसोल नॉर्थ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महिला ने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए लगाए हैं।