Asansol : TMC का मिलन उत्सव, 500 साड़ी वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol : TMC का मिलन उत्सव, 500 साड़ी वितरण।तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कल आसनसोल के छाता पाथर ग्लास फैक्ट्री गेट शिव मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा काली पूजा छठ पूजा मिलन उत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक टीपू चौधरी उत्पल सेन पश्चिम वर्धमान जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी पार्षद के कहकशां रियाज खुशी नीलिमा पाल अभी गोस्वामी पार्षद ज्योति कर्मकार पिंटू गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।



इस मौके पर अभिजीत घटक ने सभी को दुर्गा पूजा और काली पूजा की शुभकामनाएं इस दौरान आने वाले छठ पूजा को लेकर भी श्रद्धालुओं को शुभकामना दी गई और इस त्योहार के मौसम में 500 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मनीष सिंह मनोज सिंह सागर साव राजीव दीपक पासवान पप्पू सिंह ठाकुरी शिव यादव सहित और भी तमाम लोग मौजूद थे