Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
बंगाल मिरर, रानीगंज : तकरीबन 4 महीने पहले डब्लू पासवान के नाम से बने एक फेसबुक अकाउंट से एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक और टिप्पणी की गई थी रानीगंज थाने की पुलिस ने इस मामले को सुलझाया और उन्होंने फेक फेसबुक अकाउंट चलने वाले रानीगंज के रहने वाले शिवकुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि शिवकुमार ही डब्लू पासवान के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट चल रहा था उसी ने बार आपत्तिजनक टिप्पणी की फेसबुक पर यह पोस्ट होने के बाद एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज तथा अन्य नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी ।



पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की और काफी मशक्कत के बाद शिव कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया इसे लेकर आज दानिश अजीज में रविंद्र भवन के निकट कॉफी हाउस में प्रेस मीट की और कहा कि अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है इसके बाद 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी शिकायत उनकी पार्टी की तरफ से पुलिस प्रशासन से की गई थी आखिरकार पुलिस की कोशिशें और उनकी पार्टी की पहल की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया