Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
बंगाल मिरर, आसनसोल, 23 अक्टूबर 2025: पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बर्नपुर क्षेत्र में इस वर्ष काली पूजा का उत्साह चरम पर है। इस अवसर पर ‘बंगाल मिरर श्यामा सम्मान 2025’ कार्यक्रम के तहत दर्जनों पूजा कमेटियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। सर्वश्रेष्ठ काली पूजा आयोजकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया , जो क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख प्रयास है।यह आयोजन ‘परसोना इवेंट मैनेजमेंट’ के मुख्य सहयोग से हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी आशीष पटेल, ‘रघुनाथ बुटीक’ की प्रमुख श्रावणी बनर्जी तथा ‘बेलास’ की प्रमुख एवं मॉडल रश्मि मंडल रिबार्न की कर्णधार उद्यमी मालाविका घोषाल रही।



रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद पंडालों का निरीक्षण कर चयनित श्रेणियों में निर्णायक मंडली द्ववारा वजेताओं का ऐलान किया गया है। जजों की पैनल में कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमित गांगुली, उद्यमी श्राबोनी बनर्जी, उद्यमी रेशमी मंडल, उद्यमी मालाविका घोषाल तथा उद्यमी राज प्रसाद शामिल थे। इनमें शामिल हैं:सर्वश्रेष्ठ पूजा (Sera Pujo): यंग मेन्स एसोसिएशनसर्वश्रेष्ठ पंडाल (Sera Pandal): अंबेडकर क्लबसर्वश्रेष्ठ अलंकरण सज्जा (Sera Alok Sajja): नक्रासोता जन कल्याण समितिसर्वश्रेष्ठ थीम (Sera Theme): अपकार गार्डन काली पूजा कमेटीसर्वश्रेष्ठ प्रतिमा (Sera Protima): ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब आसनसोलआदि पूजा (Adi Pujo): रामकृष्ण चटर्जी, चटर्जी बाड़ी की 103 वर्ष पुरानी पूजा
यह सम्मान न केवल पूजा आयोजकों की मेहनत को मान्यता दी, बल्कि आने वाले वर्षों में और बेहतर आयोजनों को प्रेरित करेगा। काली पूजा के इस पावन अवसर पर आसनसोल-बर्नपुर अंचल में सैकड़ों पंडलों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जहां श्यामा मां की आराधना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। बंगाल मिरर की यह पहल क्षेत्रीय पूजा समितियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी।