Asansol: छठव्रतियों में साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत आरा डंगाल इलाके के खेलार साथी मैदान में शुक्रवार को टीएमसी नेता तथा समाजसेवी चंकी सिंह के नेतृत्व में छठ पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री तथा साड़ियों का वितरण किया गया लगभग 1000 जरूरतमंद महिलाओं के बीच यह वितरण किया गया इस मौके पर यहां पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे।













इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि जिस तरह से चंकी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छठ आस्था का महान पर्व है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए दो दिनों की छुट्टी दी है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से आने वाले छठ पर्व को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं।
वही एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने भी चंकी सिंह के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिस तरह से हर छठ त्यौहार पर चंकी सिंह द्वारा छठ की सामग्री तथा साड़ियां दी जाती हैं वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि अगर हर साल इसी तरह से इस कार्यक्रम का कलेवर बढ़ता रहा तो आने वाले समय में यह मैदान भी छोटा पड़ जाएगा उन्होंने भी सभी छठव्रतियों को आने वाले छठ की शुभकामनाएं दी और छठ माता से प्रार्थना की की सभी के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे।





