Burnpur टोटो परिचालन बंद कर प्रदर्शन, सिविक पर अत्याचार का आरोप
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर इलाके में सिविक वॉलिंटियरों पर टोटो चालकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए आज टोटो चालकों ने टोटो का परिचालन बंद कर दिया उन्होंने अपने टोटो में यात्रियों को बैठक टोटो बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे इनका कहना है कि सिविक वॉलिंटियर इन पर अत्याचार करते हैं इनके टोटो को मार कर तोड़ देते हैं जिससे इन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है इसी के खिलाफ आज उन्होंने यह प्रदर्शन किया।













इस बारे में जब हमने कुछ टोटो चालकों से बात की तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्रशासन के साथ सहयोग करते हैं जब भी कहीं पर रोड जाम होता है वह जाम को हटवा देते हैं जब किसी बड़े अधिकारी की गाड़ी जाती है तो उसको रास्ता देने के लिए वह भी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन के लोग उनके साथ सौतेला आचरण करते हैं लाठी मारकर उनके टोटो को तोड़ दिया जाता है।
चालकों का कहना था कि वो लोग गरीब आदमी है इस तरह से अगर बार-बार उनके टोटो को नुकसान पहुंचाया जाए तो वह कहां तक बर्दाश्त कर पाएंगे इसलिए आज उन्होंने यह प्रदर्शन किया वहीं एक और टोटो चालक मनजीत सिंह ने बताया के उनकी टोटो की चाबी आज सुबह ऐसे फिर वॉलिंटियरों द्वारा खोल दिया गया था फिर बाद में लौटाया गया। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कह दिया है कि टोटो का परिचालन होता रहेगा तब उसे क्यों रोका जा रहा है असल में बात यह है कि लोग नहीं चाहते की टोटो चलता रहे। हालांकि पुलिस ने अत्याचार के आप को गलत करार दिया।



Pingback: Asansol Scammer Tahseen Ahmad 500 ग्राम के साथ पकड़ाया आज कोर्ट में पेशी, पुलिस लेगी रिमांड पर - Bengal Mirror