Asansol चैंबर का रंगारंग मिलन समारोह
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से शनिवार देर शाम को आसनसोल क्लब में एक भव्य और रंगारंग मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, आसनसोल रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम मार्शल ए.सिल्वा , आसनसोल चैंबर आफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, नरेश अग्रवाल, मुकेश तोदी आदि ने किया। इस दौरान एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, पीबीडीसीसीआई अध्यक्ष अजय खेतान, आसनसोल क्लब अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा, सचिव शोभन नारायण बसु समेत विभिन्न चैंबर से आये प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।













शंभू नाथ झा ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा और आगामी छठ पर्व के अवसर पर यह मिलन समारोह आयोजित किया गया चैंबर के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया वह सिर्फ एक बार चैंबर का अध्यक्ष बनना चाहते हैं, इसके बाद युवाओं के कंधे पर जिम्मेदारी सौंप देंगे।



