Raniganj व्यवसायियों ने बांटी छठ पूजा सामग्री
बंगाल मिरर, रानीगंज : मारवाड़ी पट्टी दुर्गा पूजा सार्वजनिन समिति के प्रांगण में रानीगंज के व्यवसायीयों और समाजसेवियों ने सूर्य देवता एवं छठी मैया की उपासना के इस महान पर्व के अवसर छठ पूजा पर तकरीबन 40 छठव्रतियों को, जिन्होंने उपवास रखा था, उनको नारियल, आटा, चावल, गुड, सिंदूर, और साड़ी का वितरण किया और रानीगंज निवासियों की समृद्धता, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे जीवन की कामना की।मौके पर उपस्थित रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री उज्जवल मंडल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनकी टीम ने छठव्रतियों को व्रत करने के दौरान लगने वाली सामग्री वितरित की।













साथ ही रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन एवं रानीगंज के जाने-माने सामाजिक व्यक्तित्व श्री संदीप भालोटीया ने बताया की मारवाड़ी पट्टी के व्यवसायियों का यह महती कार्य रानीगंज वासियों के लिए अनुकरणीय है और सूर्य देवता एवं छठ मैया की उपासना के इस महान पर्व को मनाने के लिए 40 महिलाओं को सहायता प्रदान करता है । मौके पर उपस्थित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों में श्री अजय मंडल ने कार्यक्रम के संयोजक श्री पंकज मारोदीया और उनकी टीम की भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयास से इस पावन कार्य को किया जा सका।


