Raniganj में गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी जोरों से
बंगाल मिरर, रानीगंज/ : कोलकाता पिंजरा पोल सोसाइटी रानीगंज शाखा गौशाला की तरफ से प्रत्येक वर्ष धूमधाम से गोपाष्टमी मेला मनाया जाता है। गौशाला के भक्ति गोपाल खेड़िया एवं सुमित क्याल टोनी ने बतलाया कि 29 अक्टूबर को गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार की शाम को वार्षिक सामरिक का उद्घाटन किया जाएगा। 29 अक्टूबर को गौ माता की पूजा एवं भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहेंगे।













राजीव जैन, महासचिव राकेश तोदी , अध्यक्ष ललित खेतान, कोषाध्यक्ष सरवन कनोडिया, रवि कयाल, दीपक जालान कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं रानीगंज गोपाष्टमी मेला का नाम पूरे पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध है। शोभा यात्रा के दौरान को माता को नहा धुला कर गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी एवं उन्हें नए वस्त्र पहनाकर शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा सभी संप्रदाय वर्ग के लोग शोभायात्रा में शामिल रहेंगे देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां एवं विभिन्न तरह के बैंड बाजे शोभायात्रा में मुख्य आकर्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।



