Asansol बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के मोर्चे पर अपने ही बोर्ड को घेरा तृणमूल पार्षद ने, आरएसपी – पार्किंग की मांगी जांच
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में विरोधी दलों के पार्षद तो सिर्फ नाम के ही विरोधी है तृणमूल शासित बोर्ड के विरोध में तृणमूल के पार्षद ही आवाज उठाते हुए मुखर हो रहे हैं । भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एकबार फिर वार्ड 41 के तृणमूल पार्षद रणवीर सिंह ने हल्ला बोला है।













जीतू सिंह ने बंगाल मिरर को बताया कि आरएसपी के तहत होने वाले कार्य को लेकर भेदभाव देखा जा रहा है देखा जा रहा है कि कुछ वार्ड और कुछ बोरों में करोड़ों रुपए के कार्य हो रहे हैं वहीं कहीं कुछ भी नहीं हो रहा है ऐसा क्यों हो रहा है सभी के लिए बराबर या जो भी योजनाएं भेजी गई है उसके अनुसार कार्य होना चाहिए उन्होंने वार्ड 84 में हुए करोड़ों रुपए के कार्यों की जांच की मांग की उन्होंने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग को लेकर भी सवाल उठाया और जांच की मांग की उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि वह पहले और अभी के जो भी आंकड़े हैं वह बताने को तैयार है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए पूर्व में कैसे पार्किंग का आवंटन किया गया था उसकी भी जांच होगी। कैसे लाखों रुपए की जगह कौड़ियों के भाव में पार्किंग दिए गए इसकी भी जांच होगी और जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


