Asansol : गुरु नानक जयंती पर नगर कीर्तन, जो बोले सो निहाल…. से गूंजा शहर
बंगाल मिरर, आसनसोल: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज आसनसोल के इस्माइल इलाके स्थित गुरु नानक स्कूल में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। आसनसोल व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग यहाँ उपस्थित हुए।














इस मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी आदि पहुंचे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी यहाँ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि यहाँ सिर्फ सिख समाज ही नहीं, अन्य धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, और सभी मिलकर गुरु नानक देव जी से आसनसोल व इसकी जनता के लिये सुख-शांति की कामना करते हैं।
वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों के बाद लंगर का आयोजन के बाद नगर कीर्तन निकला। जो हटन रोड, जीटी रोड होते हुए रामबंधु तालाब स्थित गुरु नानक नगर तक गया जहाँ आतिशबाज़ी सहित और भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।


