Asansol : TMC जिला चेयरमैन सह विधायक का नाम दो राज्यों के वोटर लिस्ट में ? भाजपा हमलावर, विधायक ने कहा आयोग का मामला
बंगाल मिरर, आसनसोल : एसआईआर को लेकर तृणमूल कांग्रेस एक ओर आंदोलन कर रही है वहीं पश्चिम बर्धमान की राजनीति में आज उस समय बड़ा धमाका हुआ जब जमुरिया के TMC विधायक और जिला चेयरमैन हरेराम सिंह पर आरोप लगा है कि उनके पास दो राज्यों उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल दोनों जगह का वोटर कार्ड है।इसी मुद्दे पर आसनसोल की BJP विधायक अग्निमित्रा पाल ने TMC और हरेराम सिंह पर सीधा हमला बोला।














उन्होंने कहा ये सिर्फ हरेराम सिंह की नहीं, पूरी TMC की फितरत है। 2011 से अब तक चुनाव में धांधली करके सत्ता में बने रहने की कोशिश होती रही है। उन्होंने कहा अब जब पश्चिम बंगाल में SIR चल रही है, TMC नेता बौखला गए हैं। अग्निमित्रा पाल ने ये भी कहा कि वो उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करेंगी कि जांच हो क्या हरेराम सिंह ने UP में कभी वोट भी डाला है या नहीं।वहीं इस बारे में जब हमने हरेराम सिंह से प्रतिक्रिया चाही, तो उन्होंने टिप्पणी से साफ इनकार कर दिया।उन्होंने सिर्फ इतना कहा — ये चुनाव आयोग का मामला है, जवाब चुनाव आयोग ही देगा।


