Abhishek Banerjee के जन्मदिन पर घाघरबूढ़ी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। आसनसोल दक्षिण ब्लाक टीएमसी( ग्रामीण) सायंतन मुखर्जी के नेतत्व में घाघरबूढ़ी मंदिर में अभिषेक बनर्जी के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान संजीत मुखर्जी, चुन्नूलाल मिश्रा, जीशू दत्ता, संजय पात्रा, कैलाश खा आदि थे।














सायंतन मुखर्जी ने कहा कि ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के युवाओं के आदर्श है। उनके नेतृत्व में बंगाल के युवा सांप्रदायिक बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उनके जन्मदिन पर यहां उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। आगामी 2026 में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में फिर से मां,माटी,मानुष की सरकार बनेगी।


