SAIL CMD को तृणमूल पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL -ISP के दौरे पर आए सेल के सीएमडी अमरेंदु प्रकाश से तृणमूल पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मिला। SAIL ISP आधुनिकीकरण को लेकर सहित विभिन्न मुद्दों पर आसनसोल नगर निगम के वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में पार्षदों ने ज्ञापन दिया। प्रबंधन को पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां और सुझाव दिए। यह पत्र उन्होंने एसएआईएल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर को संबोधित किया है।













अशोक रुद्र ने कहा कि आईएसपी का विस्तार और आधुनिकीकरण स्वागतयोग्य है, लेकिन इसके साथ-साथ स्थानीय हितों की भी रक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईएसपी के आउटसोर्सिंग वर्करों के वेतन और सुविधाएं ASP और DSP जैसे अन्य संयंत्रों के समान होनी चाहिए।उन्होंने यह भी मांग रखी कि प्लांट के विस्तार और मॉडर्नाइजेशन के दौरान भर्ती में आस-पास के इलाके और 10 किलोमीटर के दायरे के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले।पार्षद ने CSR विभाग की तरफ से आसपास के इलाकों में पानी, बिजली, ड्रेनेज, सौंदर्यीकरण आदि सेवाओं को और मजबूत करने की मांग भी रखी।
पत्र में यह चिंता भी जाहिर की गई कि SAIL ISP के दो स्कूलों को लेकर ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ निकाला गया है, जिससे निजीकरण की आशंका पैदा हो रही है। यदि ऐसा हुआ तो आउटसोर्सिंग वर्कर्स के बच्चों के सामने पढ़ाई जारी रखने की समस्या खड़ी हो जाएगी क्योंकि फीस अधिक हो जाएगी।अशोक रुद्र ने लिखा —“हम ,,SAIL ISP के आधुनिकीकरण का समर्थन करते हैं, लेकिन विकास के साथ स्थानीय हितों और स्थानीय युवाओं के भविष्य का भी ध्यान रखना चाहिए।”अंत में उन्होंने प्रबंधन से अनुरोध किया कि वे इन मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और संवाद बनाए रखें। इस दौरान सेल आईएसपी के सीईओ, ईडी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद श्रावणी विश्वास आदि उपस्थितथे।

