ASANSOL

SAIL ISP विस्तारीकरण के साथ ही अस्पताल, टाउनशिप पर जोर दें : SAIL CMD

सेल सीएमडी अमरेंदु प्रकाश ने  यूनियन नेताओं संग बैठक में दिया सुधार का भरोसा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP NEWS ) सेल आईएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण पर 35 हजार करोड़ का निवेश होगा। 2026 में इसका कार्य शुरु होगा, इसके पहले ही  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (CMD) अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) बर्नपुर का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और यूनियन नेताओं के साथ बैठक की। इसके पहले वह शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के दौरे पर थे। 

बैठक में सीएमडी ने  स्पष्ट कहा कि “कंपनी न मेरी है, न आपकी, यह हम सबकी व्यक्तिगत है। कोई परचून की दुकान नहीं चहैं कि लाभ पॉकेट में डाल लेंगे। इसलिए विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण पर जोर देने के साथ ही बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं पर भी ध्यान दें।सीएमडी अमरेंदु प्रकाश ने यूनियनों को भरोसा दिलाया कि कंपनी का पूरा फोकस एक्सपांशन प्रोजेक्ट्स पर है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रॉफिट बढ़ेगा, वैसे-वैसे कर्मचारियों की सुविधाओं पर खर्च बढ़ाया जाएगा। अस्पताल, शिक्षा, टाउनशिप और सुरक्षा जैसी बेसिक सुविधाओं में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने 2016 से कंपनी के उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा, कॉस्ट बढ़ा, प्रॉफिट घटा, लेकिन हम सब मिलकर चार साल में सभी प्रोजेक्ट पूरे करेंगे। बुनियादी सुविधाओं में कटौती नहीं होगी। अस्पतालों के निजीकरण के सवाल पर कहा कि उचित होगा, कर्मचारियों-यूनियनों से चर्चा के बाद ही  जानिर्णय होगा। 

यूनियनों ने उठाए ये बड़े मुद्दे
– **एरियर और एनजेसीएस समझौता**
– **ठेका मजदूरों में 20% कटौती**
– **बढ़ते हादसे और सुरक्षा मानक**
– **आवास संकट**
– **स्कूल-अस्पतालों की खराब स्थिति**
– **प्रोडक्शन बढ़ा, मैनपावर घटा – कर्मचारियों पर दबाव**

एचएमएस प्रतिनिधियों ने हड़ताल के बाद प्रबंधन-यूनियन के बीच बढ़ी दूरी पर चिंता जताई। सीएमडी ने स्थानीय प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहा, **“ऐसा रवैया बिल्कुल गलत है। यूनियन और प्रबंधन मिलकर प्रोजेक्ट पर काम करें।”**

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद?
**यूनियन पक्ष:**
– इंटक: हरजित सिंह, विल्पब मांझी
– सीटू: सुरेन चटर्जी, प्रतीक गुप्ता
– एटक: आर.एन. सिंह, प्रदीप साहू
– बीएमएस: अजय सिंह, संजीत प्रसाद
– एचएमएस: मुमताज अहमद

**प्रबंधन पक्ष:**
– डीआईसी: सुरजीत मिश्र
– ईडी वर्क्स: विपिन कुमार सिंह
– सीजीएम (आईसी एचआर): यूपी सिंह
– सीजीएम एचआर: जितेंद्र कुमार

SAIL ISP विस्तारीकरण के साथ ही अस्पताल, टाउनशिप जोर दें : SAIL CMD

Who is SAIL CMD

Amarendu Prakash

When ISP Expansion Started

2026

Home » SAIL ISP विस्तारीकरण के साथ ही अस्पताल, टाउनशिप पर जोर दें : SAIL CMD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *