सोनाली शिविर मैदान बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, शिकायत
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 85 के सोनाली शिविर मैदान में कुछ मनचलो का आतंक से स्थानीय लोगं को आतंक में रहना पड़ रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय दक्षिण थाने में इसकी शिकायत लिखित रूप से की गई है। उस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां के कुछ असमाजिक तत्वों को अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले आई। हालांकि उनको पुन छोड़ दिया गया। इसे लेकर उन मनचलों का आतंक और बढ़ गया और वे लोग उक्त मैदान में दिन के उजाले में शराब पीने लगे। जिसे देख स्थानीय लोग हैरान हो गए।













स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग रोजाना अपने पूरे परिवार के संग संध्या के समय घुमने जाते है। क्योकि उस इलाके में एकमात्र वहीं मैदान है। उन्होंने कहा कि वे लोग इस असामाजिक गतिविधियों से परेशान हो गए है। पुलिस अपनी निगरानी लगभग हटा ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग जब उनका विरोध करते है तो वे लोग धमकी देने लगते है। साथ ही असमाजिक तत्वों ने स्थानीय लोगों से कहा कि वे लोग पार्टी के लोग है। उनके खिलाफ जाना उनके लिए अच्छा नहीं होगा। बार-बार उन मनचलों को दिनभर वहां शराब पीते तथा दोस्तों के साथ लोगं के उपर कटाक्ष करते रहते है। 85 पार्षद कल्याणी राय से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। स्थानीय लोगें का कहना है कि आखिरकार वे लोग किसके सहारे पर वे असामाजिक तत्व धमकी दे रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो वे लोग पुलिस आयुक्त के दरवाजे खटखटाने पर मजबूर होंगे।

