Asansol टोटो पर कार्रवाई के विरोध में आईएनटीटीयूसी का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार की तरफ से टोटो के रजिस्ट्रेशन की बात कही गई है 30 नवंबर तक अंतिम समय दिया गया है लेकिन उससे पहले ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के कई इलाकों में आरटीओ द्वारा टोटो को पकड़ा जा रहा है प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए इन्हें पकड़ा जा रहा है लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी नहीं हो रही है और टोटो को छोड़ा भी नहीं जा रहा है इसी के खिलाफ आज आसनसोल के रविंद्र भवन के सामने टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कई टोटो चालकों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।













इनका कहना है कि प्रशासन ना तो रजिस्ट्रेशन कर रहा है नहीं टोटो को छोड़ रहा है ऐसे में उनके लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है की सरकार द्वारा ₹1000 में रजिस्ट्रेशन की बात कही गई है लेकिन वह प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है राजू अहलूवालिया ने कहा कि आज वह लोग जिला शासक से मिलेंगे और अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा

