Asansol : डीआरएम कार्यालय के सामने ट्रेन मैनेजर्स का धरना प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम कार्यालय के सामने आज ट्रेन मैनेजर गार्ड काउंसिल की तरफ से सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया इनमें ट्रेन मैनेजर्स के लिए न्याय संगत वेतन स्तरों को सुनिश्चित करने संयुक्त भीम आदेश के आधार पर जारी की 24 और एडवांस करेक्शन स्लिप संख्या 2 को तत्काल समाप्त करने रनिंग एलाउंस में 1 जनवरी 2024 से 25% की वृद्धि करने सभी ट्रेन मैनेजर्स को एमएसीपी का लाभ पहुंचाने स्टेशन क्षेत्र में वाहनों की सिक्योरिंग और रिलीजिंग से संबंधित रेलवे बोर्ड का संयुक्त प्रक्रिया आदेश जो 24 जनवरी 2025 को जारी किया गया था उसे तत्काल समाप्त करने और ट्रेन मैनेजर्स के रिक्त पदों को भरने तथा केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों के उल्लंघन को समाप्त करने की मांग की गई













आज के इस प्रदर्शन के दौरान सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि अंडाल जसीडीह दुमका पांडवेश्वर से भी गार्ड काउंसिल के सदस्य उपस्थित हुए थे इनका कहना है कि लंबे समय से यह मांगे लंबित हैं लेकिन उनकी तरफ को ध्यान नहीं दिया जा रहा था इसलिए आज पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल रेलवे डीआरएम कार्यालय के सामने एआईजीसीसी ईस्टर्न रेलवे द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।

