Paschim Bardhaman SIR अब तक 86% फॉर्म वितरित
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान के जिला शासक कार्यालय में जिलाधिकारी एस. पोन्नाबलम की अध्यक्षता में SIR प्रक्रिया पर सर्वदलीय बैठक हुई। सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा जिले में अब तक 86% फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। BLO अच्छा काम कर रहे। सभी समस्याओं का समाधान होगा। सभी से फॉर्म भरने की अपील है।













कांग्रेस के (प्रसंजीत पूइतुंडी) ने कहा – 2002 में नाबालिग व्यक्ति, जिनके माता-पिता/दादा-दादी पहले ही गुजर चुके हों, उनके रिश्तेदारों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा उनका मिलान कैसे होगा? – 2002 में कर्मचारी जहां रहते थे, अब नहीं रहते (जैसे चितरंजन, डूरंड कॉलोनी) उनका क्या होगा? नामों की सूची सौंपी गई। – पुराने क्वार्टर तोड़े गए, लोग नए स्थान पर शिफ्ट – उन्हें फॉर्म कहां मिलेगा? **सुझाव दिया माइकिंग और BLA के जरिए लोगों को एक जगह बुलाकर फॉर्म वितरित करें।*
बीजेपी के प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा* – 2002 में एक जगह रहने वाले, अब रिटायर होकर दूसरी जगह गए – उनका फॉर्म कैसे मिलेगा? तुरंत कदम उठाने की मांग।**टीएमसी नेता आकाश मुखर्जी ने कहा सभी वैध वोटरों का नाम सूची में रहे, जरूरी कदम उठाएं। – लोग BLO को अनावश्यक परेशान न करें, सहयोग करें। कम्युनिटी सेंटर में फॉर्म भरवाने की जगह बनाने का अनुरोध।**

