रानीगंज को-ऑपरेटिव बैंक में सप्ताहव्यापी को-ऑपरेटिव उत्सव की शरुआत
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के कोऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में को-ऑपरेटिव सप्ताह व्यापी उत्सव के दौरान प्रथम दिन में बैंक के वाइस चेयरमैन श्री संदीप भालोटीया ने बैंक के प्रांगण में झंडातोलन कर कोऑपरेटिव व्यवस्था उत्सव की शुरुआत की ।उन्होंने बताया कि हर साल 14 से 20 नवंबर को कोऑपरेटिव सप्ताह मनाया जाता है जिसके अंतर्गत आज बैंक के सदस्यों और समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ कोऑपरेटिव आंदोलन के 72वें वर्ष में प्रवेश कर झंडातोलन कर इसकी शुरुआत की गई ।














आगामी 19 तारीख को रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में एक बड़ा महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय “आत्मनिर्भर भारत के वाहक के रूप में कोऑपरेटिव का योगदान” ( Co Operative as a Vehicle for Atmanirbhar Bharat ) है । कार्यक्रम में कोऑपरेटिव बैंक की ओर से डॉक्टर लक्ष्मी नारायण दास, एसके जाकिर , श्री अशोक सिंह, श्री सपन कर श्री शांतनु भगत , श्री रंजीत दे, श्रीमती माया रानीपाल के अलावा बैंक के मैनेजर श्री सुब्रतो एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

