Indian Bank की बड़ी रिकवरी कार्रवाई, राइस मिल का कब्जा लिया, 262.90 लाख रुपये बकाया
बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्दवान : इंडियन बैंक की विजय चंद शाखा (पूर्वी बर्दवान) ने बड़ा रिकवरी अभियान चलाते हुए एम/एस काली माता राइस मिल का भौतिक कब्जा (Physical Possession) ले लिया। मिल के खाते में कुल 262.90 लाख रुपये बकाया थे।यह कार्रवाई बैंक के अधिकृत अधिकारी श्री कुमार अंबुज (मुख्य प्रबंधक, विजय चंद शाखा) और श्री प्रवीण कुमार (मुख्य प्रबंधक-रिकवरी, जोनल ऑफिस आसनसोल) के निर्देश पर की गई।













रिकवरी कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बैंक ने राजिव बनर्जी के नेतृत्व में एसएसजी एसोसिएट्स की टीम को नियुक्त किया था। टीम ने विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए मिल परिसर पर SARFAESI एक्ट के तहत कब्जा पूरा किया।बैंक सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई लंबे समय से चले आ रहे एनपीए खाते की वसूली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बैंक ने अन्य बकायादारों को भी चेतावनी दी है कि वे समय पर अपना ऋण चुकाएं, अन्यथा इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

