दो दुकानों से लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने जीटी रोड जाम कर जताया विरोध
बंगाल मिरर, नियामतपुर: कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर बाजार में शनिवार तड़के दो दुकानों—ओम रेडीमेड और जय बालाजी मोबाइल (सैमसंग कैफे)—के शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपयों का माल और नकदी चुरा ली। घटना की सूचना पर व्यापारी संगठनों—चेंबर ऑफ कॉमर्स और मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स—के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जीटी रोड जाम कर विरोध जताया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।













जय बालाजी मोबाइल की मालकिन निशा घीड़िया ने बताया कि महंगे सैमसंग मोबाइल (लगभग 60 लाख रुपए) और 15 हजार नकद गायब हैं। दुकान मात्र 3 महीने पहले खुली थी, परिवार सदमे में है। वहीं, ओम रेडीमेड के मालिक विष्णु अग्रवाल ने कहा कि सामान सुरक्षित है, लेकिन कैश काउंटर से 50 हजार रुपए चोरी हो गए।
नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर के सचिव सचिन बालोदिया और चेंबर ऑफ कॉमर्स के गुरविंदर सिंह ने पुलिस की निष्क्रियता पर रोष जताते हुए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और भयमुक्त व्यापार की मांग की।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें सुबह 4:30 बजे एक टोटो में 5-6 मुख ढके लोग दुकानों के पास रुकते दिखे। टोटो और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी।

