देवज्योति हत्याकांड में आरोपी आकाश के साथ पुलिस ने किया क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन
बंगाल मिरर, कुल्टी : राजा बंद्योपाध्याय :कुल्टी में लगभग साढ़े पांच महीने पहले हुए एक सनसनीखेज युवक हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ा कदम उठाया। नीयामतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में हाल ही में गिरफ्तार मुख्य संदिग्ध आरोपी आकाश पाल को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर ले गई और पूरी वारदात का पुनर्निर्माण (Crime Scene Reconstruction) करवाया।फिलहाल आकाश पाल 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है।














उसे 10 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अगले दिन आसनसोल कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने जमानत याचिका खारिज कर पुलिस की मांग पर 7 दिन की रिमांड मंजूर कर ली।**घटना की याद**गौरतलब है कि पिछले 4 जून की रात को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर-एथोड़ा रोड में एक युवक का गला रेता शव बरामद हुआ था। शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त जमुरिया थाना क्षेत्र के निघा निवासी देबज्योति सिंह के रूप में हुई थी।
घटनास्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की थी जो मृतक की ही थी।जानकारी के मुताबिक देबज्योति शर्मा एनएच-19 के पास एक जमीन कारोबारी के ऑफिस में काम करता था। उस रात ऑफिस का काम खत्म कर वह पुरुलिया गया था और लौटते वक्त रास्ते में दुष्कर्मियों के हमले का शिकार हो गया।परिजनों की लिखित शिकायत पर नीयामतपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
जांच के दौरान सबसे पहले 12 जून को पम्मी शर्मा नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद CDR डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने रूपनारायणपुर (सालानपुर थाना क्षेत्र) निवासी राहुल माजी को हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल माजी ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था।पुलिस अधिकारी ने बताया, “अब इस कड़ी में आकाश पाल को गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के साथ-साथ घटनास्थल पर ले जाकर पूरी वारदात का रिकंस्ट्रक्शन कराया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या में उसकी सटीक भूमिका क्या थी।”
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्य आरोपी राहुल माजी के साथ भी पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन कर चुकी है।पुलिस का दावा है कि मामले में लगातार नए सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

