वैभवी टाइनी टॉट्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, 15 नवंबर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में आसनसोल की प्रसिद्ध बाल-उद्यान श्रृंखला टाइनी टॉट्स के तीनों शाखाओं — धधका, आसनसोल और बर्नपुर — में भी बच्चों ने बाल दिवस को उत्साहपूर्वक सेलिब्रेट किया।














**धधका शाखा का रंगारंग आयोजन**
14 नवंबर को टाइनी टॉट्स धधका शाखा के नन्हे-मुन्ने बच्चे शाखा प्रभारी शारदा गुप्ता के नेतृत्व में टेक्नो इंडिया स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों के लिए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हें कलाकारों ने नृत्य, गायन और नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा विभिन्न मनोरंजक खेलों और गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे दिन मस्ती भरे माहौल में झूमते-गाते रहे।
**आसनसोल और बर्नपुर शाखा ने हैप्पी प्लेस में मनाई **

इसी दिन टाइनी टॉट्स आसनसोल शाखा के लगभग 200 बच्चे शाखा प्रभारी अंजू बागड़ी के नेतृत्व में आश्रम मोड़ स्थित हैप्पी प्लेस गए। वहां बच्चों ने झूलों, ट्रैम्पोलीन और अन्य मनोरंजक खेलों का भरपूर आनंद लिया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था।अगले दिन यानी 15 नवंबर को बर्नपुर शाखा के करीब 200 बच्चे शाखा प्रभारी शिखा बागड़ी के नेतृत्व में फिर से हैप्पी प्लेस पहुंचे। नन्हे बच्चों ने वहां ढेर सारी मस्ती की और बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न रोचक खेलों व गतिविधियों में हिस्सा लिया।स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्हें चॉकलेट और तोहफे भी वितरित किए गए। बच्चों का कहना था कि यह उनके लिए अब तक का सबसे यादगार बाल दिवस रहा।

