ESI डिस्पेंसरी बनेगी सीतारामपुर में मंत्री ने किया निरीक्षण
राज्य में ESI के 65 डिस्पेंसरी और बनेगी 27
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक ने आज कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामपुर इलाके में बंद पड़े सब बॉयलर कार्यालय का निरीक्षण किया इस मौके पर उनके साथ आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी इंद्राणी मिश्र बोरो चेयरमैन रवि लाल टुडू सुशांत मंडल तथा कुल्टी ब्लॉक 2 टीएमसी अध्यक्ष कंचन राय आदि उपस्थित थे उन्होंने इस पूरे सब बॉयलर कार्यालय का अच्छे से निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह सब बॉयलर कार्यालय बंद पड़ा है यहां पर ईएसआई हॉस्पिटल की डिस्पेंसरी बनायी जाएगी।













उन्होंने कहा कि अभी पूरे पश्चिम बंगाल में ईएसआई की 65 डिस्पेंसरीयां है उसके अलावा 26 और नई डिस्पेंसरी बनाई जाएगी इसी कार्य को करने के लिए आज सीतारामपुर में इस सब बॉयलर कार्यालय का निरीक्षण किया गया उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आसनसोल में स्थानांतरित हो चुका है और यहां पर जो भवन है वह बंद पड़ा हुआ है आज इसका निरीक्षण किया गया और यह देखा गया कि यहां पर बहुत अच्छे तरीके से डिस्पेंसरी का काम हो सकेगा उन्होंने कहा कि पश्चिम वर्तमान जिले में एक कुल्टी एक जमुरिया और तीसरा पानागढ़ में बनेगा

