SIR FORM ऐसे भरें Online न लें टेंशन: एसडीएम दुर्गापुर
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने/संशोधन के लिए SIR फॉर्म अब घर बैठे ऑनलाइन भर सकेंगे।
दुर्गापुर महकमा शासक सुमन विश्वास ने सोमवार को विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब दुर्गापुर महकुमा के नागरिक खुद ही ऑनलाइन SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म आसानी से भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि voters.eci.gov.in – या मोबाइल ऐप: ECINET डाउनलोड करें EPIC कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक न हो तो भी कोई दिक्कत नहीं














– ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सीधे नंबर जोड़ा जा सकता है। – एक ही मोबाइल नंबर से परिवार के कई सदस्यों का फॉर्म भरा जा सकता है। – ऑनलाइन फॉर्म भरने और ऑफलाइन SIR फॉर्म का आपस में कोई संबंध नहीं है।
ऑफलाइन फॉर्म अभी भी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) इकट्ठा कर रहे हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि डेटा ऑनलाइन अपलोड करें।
SDM सुमन विश्वास ने कहा – यह पूरी तरह जनसुविधा और गलतियों को कम करने का डिजिटल कदम है। इससे लोगों का समय बचेगा, कतारों से मुक्ति मिलेगी और मतदाता सूची में त्रुटियां काफी कम होंगी।
अब लोग घर बैठे ही अपनी नागरिकता संबंधी जानकारी सही करके मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित कर सकते हैं।

