ABPL 2 टाइगर क्लब चैंपियन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल ब्रदरहुड प्रीमियर लीग सीजन 2 का फाइनल आज आसनसोल लोको स्टेडियम में खेला गया। फाइनल में टाइगर क्लब ने जेएमडी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 2 लाख 31000 और ट्राफी एवं रनर टीम को एक लाख 81000 और ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह में पायल ग्रुप के सीईओ मोहम्मद अजहर एसडी 18 के मालिक सैयद दानिश, भानु बोस समेत अन्य उपस्थित थे। संचालन सैयद महफूजुल हसन मोनू ने किया।














पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर क्लब की टीम में 10 ओवर में 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएमडी की टीम 73 रन ही बना पाई । विजेता टीम को एक स्कूटी भी दी गई।

