रानीगंज को-ऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत 100 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में 72वें कोऑपरेटिव सप्ताह व्यापी आयोजन के छठवें दिन एक सेमिनार का आयोजन किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा वर्ष 2025 को कोऑपरेटिव आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है और इस वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर के सप्ताह व्यापी आंदोलन का मुख्य विषय कोऑपरेटिव आंदोलन को आत्मनिर्भर भारत के वाहक के रूप में चिन्हित किया गया है। इस कोऑपरेटिव आंदोलन के अंतर्गत रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक ने इस महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया।













जिसमें बैंक के विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं साधारण सदस्य, बैंक के अधिकारी, कोऑपरेटिव कार्यालय के मुख्य अधिकारी श्री त्रिदीप मंडल के अलावा पांडेश्वर के विधायक एवं पश्चिम बंगाल सरकार के कोऑपरेटिव स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य श्री नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर महिला कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षा श्रीमती असीमा चक्रवर्ती, आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्वास्थ्य विभाग के श्री देवेंन्दु भगत, रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता, बैंक के चेयरमैन श्री उज्जवल मंडल के अलावा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुएश्री नरेंद्र चक्रवर्ती ने पूरे जिले में कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित लोगों के बीच साझा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में छोटे व्यवसायियों और साधारण व्यक्तियों के सामाजिक और आर्थिक विकास में कोऑपरेटिव बैंकों की सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका है और बैंक लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्तमान समितियां आने वाले समय में और अच्छा काम कर पाएंगे।
रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन श्री संदीप भालोटीया ने सभा का संचालन किया एवं बताया की रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत तकरीबन 100 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं और पिछले 4 वर्षों में बैंक ने प्रथम 3 वर्ष 8% डिविडेंड और पिछले वर्ष 10% डिविडेंड दिया है । यही नहीं बैंक का एनपीए जिले में सबसे कम है और बैंक का कार्यकाल लगातार सुचारू रूप से चल रहा है। रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के रूप में अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन के अलावा श्री प्रदीप नंदी, श्री शांतनु भगत , श्री अशोक सिंह, श्रीमती तनुश्री राय, श्रीमती माला राय पाल, श्री सपन कर, श्री सुधीर सिंह, श्री गोपाल केसरी, डॉक्टर लखी नारायण दास मोहम्मद एसके जाकिर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बैंक के कई सदस्य एवं ग्राहक मौजूद रहे।

