भालाडीह और मनकेश्वर दामोदर घाट से प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक अवैध रूप से बालू उठा रहा परिमल, महिलाओं ने झाड़ू लेकर जताया विरोध
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत सकतोड़िया पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित भालाडीह और मनकेश्वर दामोदर नदी घाट से परिमल नामक एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बालू उठाने का आरोप लगाते हुए आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 99 के अंतर्गत आने वाले झुनट ग्राम, भालाडीह शलोनी, बिनोद बांध, पलाश डांगा इलाके के रहने वाले लोगों ने अवैध रूप से दामोदर नदी घाट से उठाए जा रहे बालू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, एक तरफ जहाँ इलाके की महिलाओं अपने हाँथो मे झाड़ू लेकर बालू माफियाओं से दो -दो हाँथ कर दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव का कार्य बंद करवाने के लिये यह कहते हुए तुली हुई हैं, की बालू माफियाओं द्वारा दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से उठाए जा रहे बालू के कारन उनका नदी मे नहाना धोवाने के साथ -साथ तमाम तरह का धार्मिक कर्मकांड पूरी तरह बंद हो चूका है, त।














वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों द्वारा परिमल के ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है, की दामोदर नदी घाट से उठाए जा रहे अवैध रूप से बालू के खिलाफ आवाज उठाने पर उनको मोबाईल नंबर से फोन कर यह धमकी दी जा रही है की अगर उन्होंने उनके काम के खिलाफ आवाज उठाई या फिर उनकी बालू लदे वाहनों को रोका तो उसका अंजाम बहोत बुरा होगा, वह उनको या तो किसी झूठे केश मे फंसा देंगे या फिर उनको गोली मार देंगे, या फिर जिस गाँव मे वह रह रहे हैं वह गाँव ही खाली करवा देंगे, उनको पता नही की उनकी पहुँच कहाँ तक है,
ऐसे मे इलाके के लोगों के समर्थन मे कुलटी मंडल तीन के अध्यक्ष अमर प्रसाद उतर गए हैं और उन्होंने परिमल को खुली चेतावनी देते हुए यह कहा है की परिमल मंडल भले ही बालू माफिया हों, पर वह गाँव के किसी बेकसूर व्यक्ति को गोली नही मार सकते, किसी की जान नही ले सकते, वह दामोदर नदी घाट से प्रतिदिन 200 से 300 गाड़ी अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहे हैं, उनके ऊपर किसका हाँथ है, उनको यह तस्करी करने का किसने प्रमिशन दिया है, यह वह जानना चाहते हैं

