Asansol : अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी, डॉक्टर से 15.83 करोड़ रुपये की लूट
बंगाल मिरर, एस सिंह: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है। रानीगंज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार शर्मा (रामबागान, डॉक्टर्स कॉलोनी) को व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट निवेश के नाम पर ठगों ने एक महीने में 15 करोड़ 83 लाख 90 हजार रुपये लुट लिए।














कैसे हुआ फ्रॉड?
– 23 अक्टूबर 2025 को डॉ. शर्मा को “Monarch VIP” नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया।- ग्रुप में आकर्षक रिटर्न के दावे दिखाए गए।- उन्हें “Monarch” नाम का फर्जी ट्रेडिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया गया।- 24 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 के बीच छोटे-छोटे निवेश शुरू करवाए गए, फिर रकम बढ़ाते गए।- ऐप में उनका बैलेंस 200 करोड़ रुपये तक दिखाया गया।- जब पैसा निकालने की कोशिश की तो ठगों ने “12.5 करोड़ कमीशन/टैक्स” जमा करने को कहा, तभी डॉक्टर को ठगी का पता चला।
शिकायत और केस
– डॉ. शर्मा ने तुरंत national cyber crime portal पर शिकायत की।- शुक्रवार रात को आसनसोल साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।- केस नंबर 77/25 दर्ज, IPC की धारा 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत FIR दर्ज।- डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि यह ADPC क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी है। जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में कई करोड़ की ठगी हुई, लेकिन एक ही व्यक्ति से एक महीने में 15.83 करोड़ की लूट का यह पहला मामला है।


