अवैध बालू खनन पर अग्निमित्रा पाल का तगड़ा एक्शन, ओवरलोड गाड़ियों की चाबी जब्त की
बंगाल मिरर, आसनसोल: भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने बुधवार सुबह अचानक डामरा के पास स्थित बालू घाट पर धावा बोल दिया। अवैध बालू खनन और तस्करी के खिलाफ उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर मौजूद कई ओवरलोड ट्रकों और हाइवा की चाबी जब्त कर ली और चालकों को कड़ी चेतावनी दी।














अग्निमित्र पाल ने मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया से कहा, “यहां से दिन-रात अवैध बालू की तस्करी हो रही है। ट्रक और हाइवा ओवरलोड करके कोलकाता और अन्य इलाकों में बालू भेजा जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों को एक ट्रैक्टर बालू भी नहीं मिल रहा। ऐसा नहीं चलेगा। अब सिर्फ वही बालू ले जा सकेंगे जिसके पास वैध चालान होगा और प्रशासन द्वारा निर्धारित मात्रा से एक दाना बालू ज्यादा लोड नहीं होगा।”
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अवैध खनन और परिवहन के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। विधायक ने चेतावनी दी कि अगर अवैध बालू कारोबार पर तुरंत अंकुश नहीं लगाया गया तो वह खुद सड़क पर उतरकर इसे रोकेंगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से माफिया के हौसले बुलंद थे, लेकिन आज अग्निमित्र पाल ने उनमें हड़कंप मचा दी।


