सीतारामपुर में ESI डिस्पेंसरी का उद्घाटन
बंगाल मिरर, कुल्टी (पश्चिम बर्धमान), 07 दिसंबर: कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामपुर में शनिवार को राज्य के विधि एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने स्वयं उपस्थित रहकर दीप प्रज्वलन और फीता काटकर कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के तहत नई डिस्पेंसरी का विधिवत उद्घाटन किया।लंबे समय से बंद पड़े सीतारामपुर सब-बॉयलर कार्यालय भवन को जीर्णोद्धार कर इस डिस्पेंसरी में तब्दील किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग की इस पहल से अब कुल्टी, सीतारामपुर, नियामतपुर, डिशेरगढ़ और आसपास के इलाकों के हजारों ESI कार्डधारी श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्यों को आसनसोल या दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी; इलाज, दवा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह अब उनके इलाके में ही मिलेगी।














उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक, श्रम विभाग के अधिकारी, ESI अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।मंत्री मलय घटक ने कहा, “श्रमिकों का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस डिस्पेंसरी से कुल्टी के श्रमिक भाई-बहनों को तुरंत और आसान इलाज मिलेगा।”स्थानीय श्रमिकों और निवासियों ने इस कदम का जोरदार स्वागत किया। उनका कहना है, “पहले बीमार होने पर आसनसोल जाना पड़ता था, समय-पैसे दोनों बर्बाद होते थे। अब घर के पास इलाज मिलेगा, यह वाकई बड़ी राहत है।”

