Asansol : माफिया और भ्रष्टाचार पर आर-पार, भाजपा की मंत्री को खुली चुनौती
बंगाल मिरर, आसनसोल, 8 दिसंबर: आसनसोल के शीतला स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला।विवाद की पृष्ठभूमि: ‘माफिया’ के आरोप पर पलटवारबीते रविवार को टीएमसी की एक सभा में मंत्री मलय घटक ने आरोप लगाया था कि 29 नवंबर को भाजपा की सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के साथ ‘लोहा माफिया’ और ‘भूमि माफिया’ मौजूद थे।आज भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा: * प्रशासन क्या कर रहा है?: “अगर मंत्री जानते हैं कि माफिया कौन है, तो प्रशासन उन्हें जेल क्यों नहीं भेज रहा? क्या मंत्री प्रशासन से ऊपर हैं?” *














ED के समन पर घेरा: उन्होंने मलय घटक को याद दिलाते हुए कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले मंत्री यह बताएं कि कोयला तस्करी मामले में उन्हें ईडी (ED) ने कितनी बार तलब किया है। * वोट बैंक की राजनीति: अग्निमित्रा पाल द्वारा हटन रोड पर टोटो के कारण होने वाले जाम का मुद्दा उठाने पर मंत्री के कटाक्ष का जवाब देते हुए देवतनु ने कहा कि टीएमसी अवैध कब्जाधारियों को अपनी ‘दुधारू गाय’ मानती है, इसलिए प्रशासन उन पर कार्रवाई करने से डरता है।
SIR और फर्जी मतदाताओं पर वार
भाजपा ने दावा किया कि टीएमसी ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) का विरोध इसलिए कर रही है ताकि मृत और बाहरी मतदाताओं के दम पर चुनाव जीत सके। देवतनु ने कहा कि अब एक भी अवैध मतदाता सूची में नहीं रहेगा।
कृष्णेंदु मुखर्जी का गंभीर आरोप: ‘रेलपार बना नशे का केंद्र’
भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा: * असली माफिया कौन?: “पूरा आसनसोल जानता है कि तालाबों की भराई और अवैध कब्जों के पीछे किन टीएमसी नेताओं का हाथ है।” * बर्नपुर नहीं, रेलपार है अड्डा: उन्होंने आरोप लगाया कि अब लोहा माफिया बर्नपुर में नहीं, बल्कि रेलपार में सक्रिय हैं। साथ ही रेलपार इलाका अब पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में अवैध मादक पदार्थों (Drugs) के कारोबार का मुख्य केंद्र बन चुका है।
ज्योति नगर घोटाला: उन्होंने ज्योति नगर कॉलोनी के आवासों की जांच की मांग करते हुए दावा किया कि वहां ज्यादातर घरों का नक्शा पास नहीं है।
2026 में होगा हिसाब: कृष्ण प्रसाद
भाजपा नेता कृष्ण प्रसाद ने कहा कि मंत्री के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। उन्होंने 350 करोड़ के कथित घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि 2026 में भाजपा सरकार आते ही 2011 से हुए हर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच होगी।।
तृणमूल कांग्रेस का जवाब: ‘रॉकेट’ चटर्जी ने संभाला मोर्चा

भाजपा के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष और एमएमआईसी गुरुदास (रॉकेट) चटर्जी ने कहा: * “मंत्री मलय घटक ने जो कहा वह सच है और सच कड़वा होता है, इसलिए भाजपा को नींद नहीं आ रही है।” * “बीजेपी माफियाओं का साथ देकर पिछले दरवाजे से बंगाल पर कब्जा करना चाहती है, जो कभी सफल नहीं होगा।” * उन्होंने रेलपार में नशे के कारोबार पर कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और टीएमसी जनजागरूकता फैला रही है।
: चुनाव से पहले आसनसोल की राजनीति पूरी तरह से ‘माफिया’ और ‘भ्रष्टाचार’ के इर्द-गिर्द सिमट गई है। भाजपा की आक्रामक रणनीति और टीएमसी के जवाबी हमलों ने 2026 के विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी से फूंक दिया है।


