बर्नपुर वर्क्स स्टाफ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का प्लैटिनम जुबली समारोह
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : रविवार को भारती भवन में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, जिसमें 20 सदस्यों ने रक्तदान किया। सोसाइटी के सचिव श्री अभय कुमार के साथ डायरेक्टर ब्रजेश कुमार ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।सुबह 10 बजे सबसे पहले इसको स्टील के फाउंडर श्री राजेन्द्र नाथ मुखर्जी के फोटो में मालादान करते हुए प्रोग्राम का शुरुआत हुआ।रक्तदान शिविर के साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।














दोपहर 3 बजे से नृत्य एवं गीत की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें सहकारी सदस्यों के बच्चों लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य सफलता प्रदान की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ED Works श्री विपीन कुमार सिंह, ARCS श्री त्रिदीप मंडल, CGM पी के मिश्र तथा GM श्री एन के सेठी उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया।

पूर्व सचिव एवं पूर्व चेयरमैन—श्री मनीष कुमार, श्री एस. होमेरॉय, श्री एस. स्वरूप, श्री बिजेन समाद्दार, सरोज बनर्जी कुदूस खान सभी पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ED Works द्वारा सभी पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।अपने संबोधन में ED Works श्री विपिन कुमार सिंह ने कहा कि “यह कार्यक्रम SAIL–ISP बर्नपुर के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और स्मरणीय आयोजन है।”
वहीं ARCS पश्चिम बर्दवान ने इसे “सोसाइटी द्वारा आयोजित एक ऐतिहासिक क्षण” बताते हुए सहकारी संस्था का इतिहास एवं उसकी वित्तीय सहयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी।पूरा आयोजन सचिव श्री अभय कुमार, चेयरमैन श्री रिंकू माझी, कोषाध्यक्ष श्री निरोज कुमार दास, मुख्य संयोजक सैख सादिक, तथा बोर्ड सदस्य मंटू नाग, बृजेश कुमार, रबी नारायण बेहरा, अंजु बाला, लाबा कुमार मन्ना, और सभी डेलीगेट्स के सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
8


