अंतरराष्ट्रीय K1 रुल किक बॉक्सिंग बाउट में रानीगंज के के पियूष प्रसाद की भिड़ंत नेपाल के रमित से 14 को मुंबई के चेंबुर में
बंगाल मिरर, रानीगंज :रानीगंज वासियों के लिए बहुत ही खुशी और गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कॉम्बैट स्पोर्ट फेस्टिवल 2025 के तहत अंतरराष्ट्रीय K1 रुल किक बॉक्सिंग बाउट की एटम वेट डिवीजन के अंतर्गत रानीगंज के एमएमए एंड फिटनेस अकादमी के पियूष प्रसाद का मुकाबला नेपाल के रमित महाजन से 14 दिसंबर को मुंबई के चेंबुर में आयोजित होने जा रहा है।














एमएमए एंड फिटनेस अकादमी के मुख्य संरक्षक श्री संदीप भालोटीया ने बताया कि पश्चिम बंगाल से कुल 7 खिलाड़ी आने वाले 13 दिसंबर को मुंबई एमएमएएफआई में इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग और एमएमए मैच मैच खेलने जा रहें हैं जिसमें से 4 खिलाड़ी एमएमए एंड फिटनेस अकादमी से हैं। एमएमए एंड फिटनेस अकादमी पहले भी रानीगंज में 4 बार राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी हैं और जिसमें से कुछ खिलाड़ियों का चयन प्रोफेशनल मैच के लिए भी किया गया है ।
गौरतलब है कि इसके पहले भी अकादमी के कई विद्यार्थियों ने स्कूलों की राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय खेलों में कई पदक प्राप्त किए हैं। अकादमी के मुख्य कोच और डायरेक्टर मंसूर आलम ने बताया कि समाज के बच्चों और विशेष रूप से लड़कियों के सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट के तहत किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि समाज के बच्चे और विशेष रूप से लड़कियां अपनी आत्मरक्षा में निपुण हो सके और एक अच्छा नागरिक बन सके।आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर श्री विधान उपाध्याय एवं रानीगंज के विधायक श्री तापस बनर्जी ने अकादमी के इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


