Asansol – Durgapur से 3.5 करोड़ के लूट के तार जुड़े
दुर्गापुर से दबोचे गए अपराधी आसनसोल में ज्योति नगर के पास बेचते थे लूटा गया माल
बंगाल मिरर, आसनसोल: दिनांक-23.08.2025 को (औरंगाबाद) बारूण थाना को वादी M/S ब्लू स्टार कंपनी के एच०आर० अभिजीत जीवन इंगले के द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दिया गया था कि सोननगर टी०एस०एस० में चोरी की घटना घटित हुई है जिसमें ट्रांसफर्मर का तेल एवं साइट प्लेट के नट और ट्रांसफार्मर से मूल्यवान पुर्जे चोरी किया गया है। जिसका कीमत करीब 3.5 करोड़ रूपये था। इस संदर्भ में लिखित आवेदन के आधार पर बारूण थाना कांड संख्या-409/25, दिनांक 23.08.2025 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों के अविलंब गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित SIT एवं RPF डेहरी के द्वारा CCTV फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर दिनांक-08.12.2025 को सोननगर के स्टेशन के पीछे पिकअप पर लदे कॉपर तार के साथ रमेश चौथरी को पकड़कर पूछताछ किया गया एवं इनके निशानदेही पर सोननगर भवर के पास स्कार्पियों एवं केशवपुर के पास से बोलेरो में छिपकर बैठे 14 व्यक्तियों को पकड़ा गया और जप्त किये गये समानों के साथ कुल-15 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।














गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि चोरी किये गये तार को आसनसोल जिला-वर्धमान (पश्चिम बंगाल) में दिल्ली-कोलकाता हाईवे ज्योति नगर गीतांजलि होटल के पास स्थित कबाड़ा का दुकान में बेच देते थे, जिसका पैसा आपस में बाँट लेते थे।
उल्लेखनीय है कि रमेश टार्जन गैंग के सदस्य बिहार-झारखंड, समस्तीपुर, सकडी और पंडौल के आस-पास के क्षेत्र में भी रेलवे स्टेशन के किनारे लग रहे नए ट्रांसफर्मेर से कॉपर तार को काटकर चोरी किया गया है एवं करीब दो महिना पहले मुगल सराय से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के समान रखने वाली बोगी से समान अनुग्रह स्टेशन के आगे गिरा दिया गया था।
01.टार्जन चौधरी 02.रमेश चौधरी 03. विश्वजित चौधरी 04. दिनेश चौधरी 05. राजेश चौधरी 06. सुरज गुप्ता 07.अमन कुमार 08.मो0 आलम मियां 09.राजन चौधरी 10. दिनेश चौधरी 11 .उनिल सिंह 12. जितेन्द्र झा 13.जिउत चौधरी सभी दूर्गापुर जिला-बर्धमान राज्य-पश्चिम बंगाल 14. तपस चौधरी जिला -नदिया राज्य-पश्चिम बंगाल एवं 15. ललन चौधरी जिला-साहेबगंज राज्य-झारखंड। बरामदगी :-कॉपर का तार-करीब 12 क्विंटल, पिकअप-01,स्कार्पियों-01 ,बोलेरो -01, मोबाईल एंड्रायड-05 पीस एवं मोबाईल किपैड-03 पीस


