अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा न्यू टाउन के डॉ. बीसी. रॉय पार्क में स्वच्छता अभियान
बंगाल मिरर, बर्नपुर: आज अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी (सेल आईसीपी कर्मियों का एक समूह) के सदस्यों द्वारा न्यू टाउन स्थित डॉ. बी. सी. रॉय पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पार्क परिसर में व्यापक साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए। इसके साथ ही संस्था की ओर से पार्क में नए कूड़ेदान की भी व्यवस्था की गई।














**संस्था के प्रवक्ता श्री चंदन सिंह ने बताया कि न्यू टाउन सेल आईसीपी कर्मियों की कॉलोनी है और 13 नंबर रोड स्थित यह पार्क कॉलोनी का एकमात्र पार्क है। लंबे समय से यहां गंदगी और अव्यवस्था की समस्या बनी हुई थी। इसे देखते हुए संस्था के सदस्यों ने स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए इस पार्क को साफ-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया* ।
*उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान संस्था के सदस्यों ने श्रमदान करते हुए पूरे पार्क की सफाई की। सदस्यों को सफाई करते देख वहां उपस्थित बच्चे एवं महिलाओं ने भी स्वेच्छा से इस अभियान में भाग लिया। संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सामूहिक प्रयास के माध्यम से स्वच्छ वातावरण का संदेश देना* है।आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य श्रीकांत शाह, राजेश कुमार, रवि शंकर कुमार, दिनेश, नीरज, पंकज, अंगद, सुमन कुमार, प्रेम राज, प्रभात कुमार, उत्तम कुमार , चंदन सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


