Asansol : महावीर स्थान मंदिर के 136 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर प्रांगण में आज मंदिर का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान यहां पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके अलावा यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जहां पर रानीगंज के एक निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं शाम को कंबल वितरण और भोग वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।














इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए महावीर स्थान मंदिर सर्वजनिन दुर्गा पूजा महावीर अखाड़ा के सचिव अरविंद कुमार साव ने कहा कि आज महाबीर स्थान मंदिर का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके अलावा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच किए गए वहीं शाम को कंबल वितरण अनुभव वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा लोगों द्वारा रक्तदान किया गया यह संख्या और बढ़ाने की उम्मीद है वही सौ के आसपास लोगों को कंबल दिया जाएगा।
दूसरी तरफ कार्यक्रम में उपस्थित आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि महावीर स्थान मंदिर की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं आज उनका 136 वां स्थापना दिवस है इस मौके पर यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज को एक अच्छा संदेश दिया जाता है और इससे लोगों का भी भला होता है
ओ


