Agnimitra Pal : किसके इशारे पर नगरनिगम का 43 लाख हुआ 11
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज आसनसोल के शीतला इलाके में भारतीय जनता पार्टी के जिला पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य भी थे पत्रकारों ने पूछा कि आज जमुरिया में मंत्री मलय घटक द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया है उसे सभा का आयोजन इस स्थान पर किया गया है जिस स्थान पर कुछ दिनों पहले भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा सभा का आयोजन किया गया था तो इस पर देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि जहां पर भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभा का आयोजन किया जाता है वहीं पर टीएमसी की तरफ से भी सभा का आयोजन किया जाता है यह दिखाता है कि आसनसोल में कम से कम टीएमसी को यह समझ में आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में लोग आगे आ रहे हैं और अब टीएमसी का जनाधार यहां से खत्म हो चुका है इसलिए उनके सभाओं में आम जनता नहीं आ रही है इसलिए उन्हें आसपास के इलाकों से लोगों को बुलाकर लाना पड़ रहा है जो टीएमसी के कार्यकर्ता नहीं है














वही अग्निमित्रा पाल ने कहा की वर्तमान राज्य सरकार के नेतृत्व में जो दौर चल रहा है वह इस राज्य के लोगों के लिए बहुत ही चिंताजनक है उन्होंने कहा कि यहां पर शिक्षा हो या स्वास्थ्य या रोजगार के अवसर हर एक जगह पर अंधकार है लोगों के पास अवसर नहीं है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है सरकार में बैठे मंत्री सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आसनसोल नगर निगम में एक मामला सामने आया था जहां 43 लाख रुपए का जुर्माना किया गया था लेकिन आसनसोल नगर निगम के एक प्रभावशाली नेता द्वारा 11 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा कर दिया गया

