हमज़ा फैशन के प्रोप्राइटर नन्हें और मिस्टर की माताजी का इंतकाल
बंगाल मिरर, रेलपार : अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि ‘हमज़ा फैशन’ के प्रोप्राइटर नन्हें और मिस्टर की वालिदा (माताजी) का आज सुबह करीब 10:30 बजे इंतकाल हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार थीं और बिस्तर पर थीं।स्वर्गीय हाजी जब्बार खान की धर्मपत्नी अपने पीछे पांच बेटों और पांच बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके सभी बच्चे विवाहित हैं।














गौरतलब है कि उनके पति हाजी जब्बार खान का इंतकाल भी करीब 2 वर्ष पूर्व हो चुका है।अंतिम संस्कार (सुपुर्द-ए-खाक):मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा और तदफीन आज रात 9:00 बजे कुरैशी मोहल्ला कब्रिस्तान में की जाएगी।इस दुखद घड़ी में क्षेत्र के व्यापारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।


