RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj शहर CCTV से लैस हुआ, कंट्रोल रूम का उद्घाटन

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Raniganj News In Hindi ) रानीगंज शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पूरे शहर में लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सोमवार को  आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी एवं रानीगंज के विधायक तापस बंद्योपाध्याय ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर तथा कंट्रोल रूम का फीता काटकर इस परियोजना का औपचारिक उद्घाटन किया।

जानकारी के अनुसार, कुछ समय पूर्व विधायक विकास निधि से करीब 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके बाद लगभग एक महीने की अवधि में रानीगंज शहर के व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कैमरे स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त, पुलिस प्रशासन की पहल पर करीब 60 और कैमरे लगाए गए, जिससे कुल कैमरों की संख्या बढ़कर लगभग 130 हो गई।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी एवं विधायक तापस बंद्योपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से रानीगंज शहर की सुरक्षा काफी हद तक मजबूत होगी। खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी। दोनों ने इस परियोजना को सफल बनाने में रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्त की भूमिका की सराहना भी की।

विधायक तापस बंद्योपाध्याय ने बताया कि इंस्पेक्टर विकास दत्त द्वारा शहर को सीसीटीवी नेटवर्क से कवर करने का प्रस्ताव दिए जाने के बाद उन्होंने इस विषय को राज्य स्तर पर उठाया, जिसके फलस्वरूप विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत हुई और पहले चरण में 70 कैमरे लगाए गए।

इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए **विशेष मॉनिटरिंग टीम** का गठन किया गया है। बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज केवल रानीगंज थाना तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह **आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय** और आवश्यकता पड़ने पर **नबान्न** तक भी तुरंत पहुंच सकेगा। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, इससे समस्याओं का त्वरित समाधान और पुलिस कार्रवाई में काफी सुविधा होगी। इस विशेष कार्यक्रम में रानीगंज थाना प्रभारी के अलावा **डीसीपी सेंट्रल ध्रुब दास**, बल्लभपुर फांड़ी के आईसी **सौमेन बनर्जी**, पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी **करतार सिंह**, ट्रैफिक पुलिस के ओसी **अनंत राय** सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *