Jamuria Factory Accident : दो मजदूरों की मौत, कुल्टी निवासी थे
बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाड़ी के धासल मोड़ इलाके में स्थित निजी कारखाना जेबी एनर्जी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ। अलबेस्टर लगाने के दौरान अचानक सामग्री टूटकर गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचान फहीम अंसारी (36) और आसिफ इकबाल (42) के रूप में हुई है। दोनों आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वार्ड, कुल्टी इलाके के निवासी थे और ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे।














घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर कारखाना परिसर में तनाव फैल गया। मजदूर संगठनों और कारखाना प्रबंधन के बीच बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। सहकर्मी मजदूरों का आरोप है कि घटिया गुणवत्ता के अलबेस्टर के कारण यह हादसा हुआ। बुधवार को कारखाना मालिक के साथ मुआवजे को लेकर बैठक होने की संभावना है।


