Asansol : सिख शहीदी सप्ताह पर नगर कीर्तन के साथ त्रिदिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए आज पूरे विश्व के साथ-साथ आसनसोल में भी सिख धर्म को मानने वाले लोगों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया इसके तहत आज आसनसोल के गुरु नानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुर्गा साल गुरु नानक गुरुद्वारा से राम बंधु तालाब इलाके में स्थित गुरु नानक कमेटी हॉल तक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया गुरु नानक कमेटी हॉल में 3 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।














27 तारीख को मुख्य दीवान शहीदी दिवसमनाया जाएगाइस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल लोग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों की शहादत को याद करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि गुरु नानक नगर कमेटी हॉल में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे जिसका समापन 27 तारीख को किया जाएगा उसे दिन वहां कई धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।


