Asansol : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंगीय हिंदू सुरक्षा मंच का प्रदर्शन, अधिवक्ताओं का भी विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार और हत्या के खिलाफ चल रही देश व्यापी आंदोलन के दौरान कोलकाता की सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बांग्लादेश मे हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारीयों पर कोलकाता पुलिस ने लाठी चार्ज की जिस लाठी चार्ज मे कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिस घटना के विरोध मे शुक्रवार को आसनसोल मे बंगिय हिंदू सुरक्षा मंच प्रदर्शन कर रही है ।














बांग्लादेश मे हो रही हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार और हत्या के खिलाफ अपनी आवाजें बुलंद कर रही हैं, जिसमे आसनसोल कोर्ट के कई अधिवक्ता भी शामिल थे, जिन्होंने यूनुस के पुतले को रैली के दौरान सड़क पर घसीटते हुए लाया और उसे लातों और लाठी डंडो से पिटा यहाँ तक की उसके फोटो को और पुतले को जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया, साथ ही पश्चिम बर्दवान जिला शासक को एक ज्ञापन भी सौंपा, इस दौरान मौके पर पुलिस बल की भी भारी तैनाती रही


