Asansol – Durgapur में पथश्री के लिए 208 करोड़ : डीएम
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नबलम ने आज पथश्री परियोजना को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पथश्री चरण चार परियोजना की शुरुआत तक की है ।पहले इस परियोजना के तहत सिर्फ ग्रामीण इलाकों में रास्तों का निर्माण या मरम्मत हुआ करता था लेकिन अब इस परियोजना के चौथे संस्करण में शहरी इलाकों के रास्तों को भी जोड़ा गया है ।उन्होंने कहा कि इस जिले में ग्रामीण इलाकों में 165 रास्तों के काम करने थे उन सब को चिन्हित करके 160 रास्तों पर काम करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव भेजे गए थे प्रस्तावित रास्तो की लंबाई 176.5 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 88 करोड रुपए होगी। उन्होंने बताया कि सभी कामों का टेंडर हो चुका है और उसमें से 108 काम शुरु भी हो चुके हैं ।














वहीं शहरी इलाकों में म्युनिसिपल इंजीनियरिंग डायरेक्टरेट द्वारा यह काम किया जाएगा आसनसोल और नगर निगम क्षेत्र में आसनसोल नगर निगम और दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गापुर नगर निगम द्वारा यह कार्य करवाए जाएंगे आसनसोल नगर निगम इलाके में ढाई सौ काम है जिनकी कुल लंबाई 200 किलोमीटर के आसपास है वहीं दुर्गापुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इलाके में 110 काम हैं जिनकी कुल लंबाई 60 किलोमीटर है आसनसोल और दुर्गापुर दोनों को मिलाकर इसके कुल लागत 120 करोड रुपए के आसपास आएगी।
जिला शासक ने बताया कि इन सभी कार्यों का टेंडर हो चुका है वहीं आज आसनसोल नगर निगम में आमार पाड़ा आमार समाधान को लेकर आज जो बैठक हुई थी उसे बारे में उन्होंने बताया कि आज उन्होंने नगर निगम में बैठक की और उन्होंने नगर निगम के सभी पदाधिकारीयों और वरिष्ठ अधिकारियों को यह बता दिया कि राज्य सरकार की तरफ से 25 करोड रुपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं और पथश्री तथा आमार पाड़ा आमार समाधान के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी


