वार्ड 26 में देवाशीष घटक की याद में स्वास्थ्य जांच शिविर
बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल नगर निगम के 26 नंबर वार्ड अंतर्गत बाबू तालाब इलाके में सिद्दीकी मदरसा में स्वर्गीय देवाशीष घटक की याद में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है यहां पर 26 नंबर वार्ड के पार्षद और नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक विशेष रूप से उपस्थित थे वहीं डिप्टी मेयर अभिजीत घटक , टीएमसी नेता अबू करनैन, मुख्तार आलम,वार्ड अध्यक्ष कमाल सिद्दीकी, युवा टीएमसी वार्ड अध्यक्ष बदरुल मुस्तफा,यहां उपस्थित थे ।














यहां पर आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत काली पहाड़ी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इस मौके पर अभिजीत घटक ने इस तरह के शिविर के आयोजन की जरूरत पर बल दिया और कहा की तंदुरुस्ती से बड़ी कोई नेमत नहीं होती इसके लिए लगातार समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करते रहना आवश्यक होता है ताकि बहुत जल्द यह पता चल जाए कि किसी को कोई बीमारी है या नहीं ऐसे में इस तरह के शिविर काफी फायदेमंद साबित होते हैं उन्होंने सभी को अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी


