Asansol – Patna रूट पर ट्रेन सेवा प्रभावित, मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के रूट बदले
KUMBH EXPRESS, SEALDAH BALLIA समेत कई ट्रेन रद्द
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गया। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।रेलवे के अनुसार, यह दुर्घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे, किलोमीटर संख्या 344/05 पर हुई। हादसे के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई।














रेल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात जमुई जिले के सिमुलतला से सटे तेलवा हॉल्ट के पास बारुआ नदी पर बने पुल पर यह हादसा हुआ। जसीडीह–झाझा रेलखंड पर चल रही सीमेंट लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई।
रात करीब 11:30 बजे, पुल के ऊपर से गुजरते समय तेज आवाज के साथ एक के बाद एक कई वैगन पटरी से उतरते चले गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेल यातायात प्रभावित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। राहत एवं बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है।इस रेल हादसे के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को गया–धनबाद रेलखंड के रास्ते डायवर्ट किया गया है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द ट्रैक बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।



हेल्पलाइन नंबर जारी किए
27.12.2025 की रात लगभग 23:30 बजे, जसीडीह–झाझा रेलखंड में लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच ट्रैक में अवरोध उत्पन्न होने के कारण इस खंड में रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, जसीडीह–झाझा सेक्शन से होकर चलने वाली अप एवं डाउन दिशा की लंबी दूरी की ट्रेनों को या तो डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है अथवा नियंत्रित (कंट्रोल) किया गया है।
रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थिति को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार निगरानी की जा रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं—
आसनसोल पूछताछ हेल्पलाइन : 8250423803
लाहाबन हेल्पलाइन : 9046239257
सिमुलतला हेल्पलाइन : 9046239218
जसीडीह हेल्पलाइन : 7654517819
मधुपुर पूछताछ हेल्पलाइन : 9332062170
दुर्गापुर हेल्पलाइन : 9046239223


